लुधपुरा मोहल्ला में 400 केवी के ट्रांसफॉर्मर पर आकाशीय बिजली गिरी

   *36 घंटे से 300 घरों की बिजली ठप

  1. जसवंत नगर(इटावा)। यहां मोहल्ला लुधपुरा में सिद्धार्थ पुरी रोड पर रखें विद्युत विभाग के 400 केवी के ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से करीब 300 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।

        36 घंटे बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
    सूत्रों ने बताया कि शनिवार दोपहर बरसात के दौरान तेज कड़क चमक के साथ अकाशीय बिजली सिद्धार्थ पुरी रोड पर व्रत विला के पास रखें ट्रांसफार्मर पर गिरी और ट्रांसफार्मर के ऊपर के हिस्से में आग पकड़ गई, जिसके बाद विद्युत आपूर्ति को विद्युत विभाग को सूचित कर बैंड कराया गया।
        इस ट्रांसफार्मर से लुधपुरा मोहल्ले के घरों की विद्युत आपूर्ति संचालित होती है  ट्रांसफार्मर पर बिजली गिर जाने की सूचना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर से जुड़ी सभी विद्युत लाइनों को विच्छेद कर दिया तथा नए ट्रांसफार्मर को लाने का प्रयास शुरू किया।
     बताया गया है कि रविवार दोपहर नया ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर स्थल पर पहुंच गया है और कनेक्शन किए जाने के बाद उसे गर्म किया जा रहा है। देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।
    ___
    *वेदव्रत गुप्त

Related Articles

Back to top button