डॉक्टरों के द्वारा निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई लापरवाही के कारण मासूम बच्चे का काटा गया हाथ
माधव संदेश/ संवाददाता
रायबरेली डॉक्टरों के द्वारा निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई लापरवाही के कारण मासूम बच्चे का काटा गया हाथ मामले का संज्ञान लेते हुए बीजेपी से सदर विधायक अदिति सिंह ने नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वासन मामला शहर के नेहरू नगर क्रॉसिंग पर स्थित प्राइवेट सत्यम हॉस्पिटल का है जहां लालगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा के 2 वर्ष के मासूम बच्चे राघव को निमोनिया होने के कारण 13 जून 2023 को प्राइवेट सत्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था धरती के कराने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज शुरू किया इलाज के दौरान बच्चे को के साथ-साथ कई इंजेक्शन भी लगाए गए जिसके एवज में डॉक्टरों ने मासूम बच्चे के परिजनों से फीस के तौर पर मोटी रकम भी वसूली इसी बीच बच्चे के जिस हाथ इंजेक्शन लगा था उसमें इन्फेक्शन फैलने लगा यह बात बच्चे के पिता ने जब अस्पताल के डॉक्टरों को बताई तो डॉक्टरों ने उसे आश्वासन देते हुए कहा कि परेशान ना हो ठीक हो जाएगा लेकिन एक-दो दिन बीत जाने के बाद जब इंफेक्शन और फैलने लगा तो डॉक्टरों ने बच्चे को अस्पताल से भगा दिया था लेकिन जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए मासूम बच्चे को एम्स में भर्ती कराया जहां बच्चे का बायां हाथ कर दिया गया आज सदर विधायक अदिति सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।