शिकायत को किसी भी योजना में आच्छादित नही किया जा सकता- भीमराव

इटावा। उत्तर प्रदेश याचिका समिति के सभापति व सदस्य विधान परिषद भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता व उत्तर प्रदेश याचिका समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में याचिका समिति की बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सभापति व सदस्य विधान परिषद भीमराव अम्बेडकर ने कहा कि इस समिति को याचिका, शिकायत सदन के जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्बन्धित सदन के माध्यम से प्राप्त होती है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त याचिका, शिकायत को योजना के अनुसार अनुमोदन आदि प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए यथा शीघ्र निस्तारित किया जाये और यदि किसी याचिका, शिकायत को किसी भी योजना में आच्छादित नही किया जा सकता है तो उसके लिए विधायक, सांसद से अनुरोध कर लागत धनराशि का आवंटन कराते हुए निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि याचिका समिति की ओर से जनपद के 20 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिनमें से अधिकांश का निराकरण करा दिया गया है, शेष कार्यों में अधिकांश कार्य माह नबम्बर, 2023 तक पूर्ण करा दिये जायेगें और जो कार्य किसी भी योजना में आच्छादित नही हो सकते है, उनके लिए जन प्रतिनिधियों से वार्ता कर समुचित प्रस्ताव बना करा निस्तारण प्रक्रिया पूर्ण कर दी जायेगी। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभापति व सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में याचिका समिति के सदस्य चन्द्र शर्मा, अविनाश सिंह चौहान, ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता एश्वर्या सहित विभिन्न विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button