समाधान दिवस पर फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्रथमिकता के आधार पर की जाए – नेहा प्रकाश

समाधान दिवस पर फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्रथमिकता के आधार पर की जाए – नेहा प्रकाश

 

◾संपूर्ण समाधान दिवस पर आए 10 फरियादियों में से 1 फरियादियों की शिकायतों का हुआ निस्तारण

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

 

अछल्दा,औरैया। समाधान दिवस पर फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्रथमिकता के आधार पर की जाए और एक ही शिकायत के लिए बार-बार थानां दिवस व तहसील दिवस में शिकायतकर्ता को चक्कर न लगाना पड़े इस आधार पर शिकायतों को निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने थानां अछल्दा में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर आये फरियादी राघवेन्द्र यादव पुत्र जोर सिंह यादव निवासी मानिकपुर थानां अछल्दा की ग्राम पंचायत नगरिया में स्थित भूमि संख्या 124 व 121 पर दोनों पक्षो में आसपास में विवाद चल रहा है। विपक्षी राकेश कुमार पुत्र हरिकिशन निवासी दिलीपुर थानां अछल्दा द्वारा भूमि संख्या 124 पर आपत्ति दायर कर पीड़ित की पैमाइस नही होने के आरोप में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा पीड़ित राघवेन्द्र यादव के शिकायती पत्र पर सम्बंधित लेखपाल अनवेंद्र यादव को पुनः पैमाइस करने के आदेश दिये। विपक्षी राकेश कुमार के खिलाप थानां अछल्दा प्रभारी को कार्यवाही करने के आदेश दिये। जिला अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रतिदिन शिकायतों की समीक्षा अपने स्तर से करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण लिखित पत्र के साथ शिकायतकर्ता को सूचना दी जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। अछल्दा थानां में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए 10 फरियादियों में से 1 फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिकायतों में सबसे अधिक जमीन कब्जा, की समस्या आदि प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनको संज्ञान में लेकर मौके पर जाकर मामले को देखें और नियमानुसार कार्यवाही कर समयबद्धता के साथ निस्तारण कराये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, थानां प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह सहित राजस्व विभाग सहित थानां क्षेत्र के फरियादी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button