बैन होने के बावजूद भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है सिगल यूज प्लास्टिक

बैन होने के बावजूद भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है सिगल यूज प्लास्टिक

◾प्रशासनिक मनाही के बावजूद बाजार में खप रही चोरी छिपे पॉलिथीन

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फफूंद,औरैया। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सिगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। मगर हाल यह है कि जागरूकता के अभाव और गैर जिम्मेदाराना प्रयास के कारण शहर के बाजारों में इस आदेश का असर नहीं दिख रहा है। दैनिक माधव संदेश के संवाददाता ने शनिवार को शहर के प्रमुख बाजारों का जायजा लिया तो लोग आम दिनों की तरह सब्जी, राशन सामग्री और अन्य सामान बाजारों में सिगल यूज प्लास्टिक के साथ खरीदारी और बिक्री करते देखे गए।प्रतिबंधित पालीथिन और प्लास्टिक बाजार और मंडियों में धड़ल्ले से उपयोग में लाई जा रही हैं। शनिवार को फल और सब्जी मंडी में प्रतिबंधित पालीथिन के इस्तेमाल को कैमरे की नजर में कैद किया। फफूंद चौराह,मुरादगंज तिराह, ख्यालीदास तिराह व मुख्य बाजार तिराहा चमनगंज के आस पास लगी ठेलियों में दोपहर के समय काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आए थे। किसी के हाथ में कपड़े का थैला था तो कोई प्लास्टिक का बोरा लेकर सब्जी लेने पहुंचा, लेकिन यहां ऐसे लोग भी थे जो तमाम अपील और प्रतिबंध के बावजूद दुकानदारों के भरोसे सामान लेने पहुंचे थे। इन्हें सब्जी और फल बेच रहे दुकानदारों ने निराश भी नहीं किया। छिपाकर और खुले में रखी गईं प्रतिबंधित पालीथिन में दुकानदारों ने ग्राहकों को धड़ल्ले से फल और सब्जी भरकर दिए गए।

पॉलिथीन में सामान ले रहे लोगों से जब पूछा कि इन पर प्रतिबंध लग गया है तो उनका कहना था कि यह सब कहने की बात है। पहले फैक्ट्रियों पर प्रतिबंध लगाए सरकार। इसके बाद ही बंद होगा। वहीं, जागरूक लोगों का कहना था कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए नहीं सोचेंगे तो दूसरे ग्रह से कोई इस पर अमल करने नहीं आएगा। लोगों को इसके लिए खुद जागरूक होना होगा।

बही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर के दुकानदारों को कपड़े के थैले वितरित किए जा चुके है फिर भी हठधर्मी करके नगर पंचायत द्वारा दिए गए थैला न लाकर के पॉलिथीन में ही सामान लेकर जाते है। जनचर्चा है की नगर के दुकानदारों के पास पॉलीथीन भारी मात्रा में अपने अपने घरों में रखें हुऐ है। नगर के बुद्धजिवियों ने जिलाधिकारी औरैया से मांग की है कि सदर एसडीएम औरैया द्वारा अकाश्मिक छापे डलवाए जाए ताकि पॉलीथीन बंद हो सके।

Related Articles

Back to top button