सफाई कर्मी के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ कराया हत्या का मामला दर्ज
सफाई कर्मी के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ कराया हत्या का मामला दर्ज
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अछल्दा,औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के पुराना अछल्दा निवासी सफाई कर्मी के पिता शिवपाल बाल्मीक पुत्र स्व0 सोने लाल ने अपने पुत्र महेन्द्र कुमार बाल्मीक की फाँसी लगाकर हत्या के मामले में थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है उन्होंने गांव के ही राधेश्याम पुत्र इंसाफी लाल एवं रवी कुमार पुत्र राधेश्याम के खिलाफ फाँसी लगाकर 302 हत्या का मामला दर्ज करवाया है थाना में दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र महेन्द्र कुमार पसैया रोड़ स्थित गौशाला में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे ड्यूटी कर घर वापिस आ रहा था लेकिन देर रात्रि तक जब वो घर वापिस नहीं आया तो हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन दिनांक 6 तारीख दिन गुरुवार सुबह 6 बजे मेरे पुत्र के गले मे रस्सी एवं मुंह मे गमछा बंधा हुआ था तथा पास के बगीचे के पेड़ से मृत अवस्था मे मिला मेरे लड़के की पुरानी रंजिश में पिता पुत्र राधेश्याम एवं उसके पुत्र रवी कुमार से चल रही थी उन्होंने कई बार मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी है मुझे पूरा यकीन है कि मेरे पुत्र की हत्या में इन्हीं लोगों का हाथ है विदित हो कि महेन्द्र कुमार नगर पंचायत में संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में कार्य करता था वह नगर पंचायत द्वारा स्थित गौशाला में सुबह से शाम तक ड्यूटी करता था लेकिन जब वह देर रात तक ड्यूटी से घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन करते रहे सुबह उसका शव मुंह मे अंगोछे से बंधा पेड़ पर लटका हुआ मिला था l घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने घटनास्थल तथा पसैया रोड़ स्थित गौशाला का निरीक्षण कर घटना की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया था मामला दर्ज होते थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी की जायेगी l