कोर्ट के आदेश पर चार के विरुद्ध मारपीट और दलित एक्ट में मुकद्दमा दर्ज
जसवंतनगर(इटावा)। ग्राम सकौआ में जमीनी विवाद को लेकर विवाद में एक दलित पक्ष के साथ मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी देने जैसे कृत्य करने को लेकर न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ जसवंत नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
उपरोक्त गांव निवासी शैलेंद्र कुमार जाटव की तहरीर पर दर्ज मामले में कहा गया है कि भूमि प्रबंध समिति सकौआ द्वारा एक आवासीय पट्टा दिया गया था, जिस पर पिता की मृत्यु के बाद से उनका कब्जा दखल चला आ रहा है। आधे हिस्से में मकान बना है, जबकि शेष आधे हिस्से में पक्की नादे बनाकर पशुपालन कर रहे हैं। सरकार द्वारा इसकी घरोनी भी उन्हें प्रदान की गई है ।इन सब के बावजूद प्रतिपक्षी पहलाद सिंह, नवाब सिंह पुत्रगण स्व रघुनाथ सिंह , सौरव पुत्र नवाब सिंह व बिट्टा देवी पत्नी पहलाद सिंह निवासीगण सकौआ उनकी भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य कराना चाहते हैं। 5 मार्च 2023 शाम 4 बजे विपक्षी गढ़ अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर आये और जातिसूचक गालियां देने लगे और कहा कि प्लॉट में ही मारकर दफना देंगे। किसी प्रकार अपनी जान बचाकर घर वापस आया, तो पीछा करते हुए घर आ गए और पिटाई की आसपास के लोगों ने आकर उसे बचाया ।
उसने इस संबंध में थाना पुलिस को सूचना दी थी, मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बाद में उसे न्यायालय की शरण में जाना पड़ा न्यायालय स्पेशल जज एससी/एसटी के निर्देश पर पुलिस ने उपरोक्त चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
___वेदव्रत गुप्ता