बारिश से मकान गिरा, गाय दबीं
बकेवर, इटावा! महेवा विकास खंड के ग्राम घुघसीना में गाँव निवासी उम्मेद सिंह सोलंकी का कच्चा मकान बारिश के चलते मकान अचानक भरभरा कर गिर जाने से घर गृहस्थी का सामान भी दब गया वहीँ दो गाय दबकर भी घायल हो गईं ।
प्राप्त विवरण के अनुसार घुघसीना निवासी उम्मेद सिंह गाँव स्थित पैतृक कच्चे मकान में सपरिवार रहते हैं गुरुवार की रात हुई जोरदार बारिश के चलते वह भरभराकर गिर गया जिसके एक हिस्से में बंधी गायें भी दब गईं वहीँ इसके अलावा उसमें रखे बक्सा, अनाज, चारपाई ,कपड़े तथा अन्य गृहस्थी का सामान भी जमींदोज हो गया वही ग्रामीणों के आ जाने से गायों को बचा लिया गया है लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उनका पशु चिकितस्क द्वारा इलाज चल रहा है पीड़ित ने जिला प्रशासन से दैवीय आपदा कोष से धन मुहैया कराए जाने की मांग की है।
वहीँ क्षेत्रीय लेखपाल किशन कुमार से जब जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसील में प्रेषित की जायेगी तथा यथासंभव सरकारी मदद मुहैया कराई जायेगी ।