भरथना स्टेशन पर बन्द हुई ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग
भरथना, इटावा। कोरोनाकाल के दौरान भरथना रेलवे स्टेशन पर बन्द हुई ट्रेनों के पुनः ठहराव व गोमती एक्सप्रेस के नये ठहराव समेत रेलवे समस्याओं से जुडी जनहित की अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए क्षेत्रीय सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने रेलमंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके माँग पत्र सौंपकर जल्द माँगें पूरी करने की बात कही।
भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई मुलाकात के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने उन्हें ज्ञापन पत्र सौंपते हुए दिल्ली-हावडा रेलमार्ग स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के दौरान बन्द हुई मुरी, महानन्दा, संगम, लिंक आदि एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, गोमती एक्सप्रेस का नया ठहराव सहित स्टेशन पर वेटिंग रूम, कैंण्टीन, टिनशैड आदि की उत्तम व्यवस्था के अलावा इटावा जंक्शन-फफूंद रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेनों के ठहराव के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की बात कही। जिस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जल्द उक्त माँगों की पूर्ति कराने का आश्वासन दिया।