विहिप लोगों ने पुलिस से शिकायत की

 

बकेवर, इटावा। लुधियानी गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों के मस्जिद अथवा मदरसे के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने व विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने इसका विरोध करते हुए थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बकेवर थाना क्षेत्र के लुधियानी गांव के तकरीबन पचास लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकरियों के साथ बकेवर थाना पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में लुधियानी गांव के लोगों अखिलेश कुमार, रामचंद्र पोरवाल, राम कुमार दोहरे, बागबहादुर, मुन्नीलाल, लक्ष्मीकांत, सुनील कुमार दुबे, धर्मेंद्र रावत, राम प्रकाश, अनिल कुमार सहित तकरीबन पचास से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके गांव के अल्पसंख्यक वर्ग के 4 लोग अपने कुछ बाहरी अराजक तत्वों के साथ 4000 वर्ग गज जगह में किसी मस्जिद अथवा मदरसे का निर्माण करा रहे हैं। उक्त जगह पर अल्पसंख्यक समाज के यह लोग मदरसा अथवा मस्जिद का निर्माण बिना किसी परमिशन के करा रहे हैं जिसको लेकर नींव भरी जा रही है। प्रार्थना पत्र देने वाले लोगों ने बताया इन लोगों के बैंक खाते में बाहर से मदरसे अथवा मस्जिद के लिए रुपए मंगा कर जमा किया जा रहा है। ग्रामीणों के साथ थाना पर शिकायत करने आये विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष देवर्षि द्विवेदी ने बताया कि लुधियानी गांव में अल्पसंख्यक वर्ग के मात्र तीन चार घर हैं बहुतायत संख्या में हिन्दू वर्ग के ही घर है।ग्रामीणों ने गांव में मदरसे अथवा मस्जिद निर्माण की बात बतायी है। जिसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक आधिकरियों से शिकायत की गई है। इस संबंध में बकेवर थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी एसएसआई विश्वनाथ मिश्रा ने बताया प्रार्थना पत्र मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है। जमीन से जुड़ा मामला होने के कारण ग्रामीण इस संबंध में उप जिलाधिकारी भरथना को भी शिकायती प्रार्थना पत्र देने की तैयारी में थे।

 

Related Articles

Back to top button