*इटावा:-* पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र इटावा के लोगों को हो रही ट्रेनों से संबंधित समस्या के बारे में अवगत कराया एवं कई ट्रेनों का विस्तार कर इटावा जंक्शन से चलाने का अनुरोध कर मांग पत्र सौंपा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण हेतु आश्वासन दिया।
*व्यापारी उद्योग और व्यापार संम्बन्धित समस्याओं को लेकर जिले के नवातुंक एडीएम से मिले, किया स्वागत* *इटावा।कचहरी स्थित एडीएम कार्यालय पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने जिले के नवातुंक एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव से मिल कर उन्हें बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया।* *व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में मिले व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम से मांग की कि जिले के उद्यमियों को ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीनों को आवंटित किया जाये,जिससे पी पी पी माडल पर वहां उद्योग स्थापित किये जा सकें, इसके साथ ही अन्य समस्याओं के संम्बंध में भी विस्तार से चर्चा हुई।* *प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री रिषी पोरवाल,उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष भारतेन्दृ नाथ भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, बीके यादव,युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी,महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा,शहंशाह वारसी,अमित कुमार व जैनुल आबदीन आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।*
Related Articles
कवि रोहित चौधरी को राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।वह कवि संगम बुंदेलखंड प्रांत के पहले से अध्यक्ष भी हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष
November 19, 2024
इटावा पुलिस का इन्टाग्राम एकाउन्ट प्रदेश में नम्बर 02 रैंक की फॉलोअर्स की संख्या हासिल की है ।
November 19, 2024
चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बाँटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे। @SpokespersonECI @CEOUP #SupremeCourt #AllahabadHighCourt
November 19, 2024