रेल मंत्री से सांसद रामशंकर कठेरिया ने रखे प्रस्ताव
इटावा,यूपी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा से बीजेपी सांसद ने आज अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय रेल मंत्री, भारत सरकार से आज दिल्ली में मुलाकात की है। प्रो० (डॉ०) रामशंकर कठेरिया ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र इटावा के लोगों को हो रही ट्रेनों से संबंधित समस्या के बारे में मेरे द्वारा आज रेल मंत्री को अवगत कराया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
इटावा सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने केंद्रीय रेल मंत्री से जो प्रस्ताव रखे हैं,,, जो इस प्रकार हैं-
-उज्जैन एवं इंदौर के लिए ट्रेन संख्या- 21126 भिण्ड-रतलाम इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या- 21125 रतलाम-भिण्ड इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार इटावा तक किया जाए।
-ट्रेन संख्या -12987 अजमेर एस0एफ0 एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या- 12988 सियालदह एस0एफ0 एक्सप्रेस का ठहराव इटावा रेलवे स्टेशन पर किया जाए।
-ट्रेन संख्या- 15484, 15483 महानंदा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 14164, 14163 संगम एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या- 18102, 18101 जम्मू-तवी टाटा एक्सप्रेस का ठहराव भरथना स्टेशन पर किया जाए।
– ट्रेन संख्या- 12420, 12419 गोमती एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या- 13414, 13413 फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव भरथना रेलवे स्टेशन पर किया जाए।
-ट्रेन संख्या- 12003 12004 लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 12033 12034 श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13483 13484 फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव औरैया जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन पर किया जाए एवं ट्रेन संख्या 18309, 18310 मुरी एक्सप्रेस (जम्मू तवी से संबलपुर) जो कोरोना काल में बंद हो गई थी का ठहराव पुनः फफूंद स्टेशन रेलवे स्टेशन पर किया जाए।
-इटावा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या- 2,3 और 4 पर आने-जाने के लिए जो पुल बना था वह काफी पुराना हो चुका है, प्लेटफार्म पर आने जाने हेतु नए पुल का निर्माण एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एस्केलेटर (चलती सीडी) का निर्माण किया जाए।
-भरथना रेलवे स्टेशन पर लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए एक दूसरी टंकी की व्यवस्था की जाए।