बकेवर, इटावा! महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम इन्द्रपुर के ग्रामीणों ने गांव के ही दबंगों पर गोबर खाद के गड्ढों पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से खाद के गड्ढों को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
ग्राम पंचायत इन्द्रापुर के ग्रामीण संतोष कुमार, अनिल कुमार सहित तकरीबन एक दर्जन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके गाँव में गोबर खाद के गडडो वाली जगह पर गाँव के कुछ दवंग लोग कब्जा किये है इस कारण ग्रामीणों को सड़क किनारे गोबर कूड़ा डालना पड़ता है जिसके चलते गाँव में गन्दगी फैलती है और बीमारियों को बढ़ावा मिलता है अगर खाद के गडडों वाली जगह कब्जा मुक्त हो जाये तो वह लोग गोबर कूड़ा उसी स्थान पर डालें तो गाँव में साफ़ सफाई रहेगी और गन्दगी से फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है
इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रभा मिश्रा से बात की गई तो उन्हौने बताया कि गोबर खाद के गडडों वाली जगह पर कब्जा तो है और उन्होंने भी कई बार ब्लॉक और तहसील प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुयी ग्रामीणों ने उक्त जगह को कब्जा मुक्त कराने की गुहार शासन व प्रशासन से की है!