तम्बाकू व्यवसायी के आवास, घर पर जीएसटी का छापा, अभिलेख दुरूस्त मिले 

 

भरथना, इटावा! कस्बा में मंगलवार की दोपहर तीन बजे तम्बाकू उत्पादक और व्यापारियों में उस समय हड़कम्प मच गया, जब आगरा से आई जीएसटी और आयकर विभाग की दोनों टीमों में शामिल डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारी/कर्मचारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से कस्बा के मुहल्ला महावीर नगर निवासी तम्बाकू उत्पादक हनुमन्त छाप तम्बाकू व्यवसायी के आवास/कार्यालय पर छापामार कार्यवाही शुरू कर दी। छापामार कार्यवाही की खबर फैलते ही कस्बा सहित क्षेत्र के सभी तम्बाकू उत्पादक/व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।

हालांकि जीएसटी और आयकर विभाग की टीम करीब 4 घण्टे की जांच पड़ताल कर वापस लौट गई।

हनुमन्त छाप तम्बाकू उत्पाद के मालिक जयप्रकाश शाक्य पुत्र स्व० हनुमन्त सिंह शाक्य ने बताया कि लगभग चार महिलाओं के साथ पुलिस और अधिकारी/कर्मचारियों समेत ढेड़ दर्जन से अधिक टीम के सदस्यों ने करीब 3 बजे आवासीय ऑफिस में छापामार कार्यवाही शुरू की। इस दौरान अधिकारी/कर्मचारियों ने आवास सहित ऑफिस और सभी अभिलेखों की जमकर जांच की। जिसमें अधिकारियों को उनके यहाँ कोई गडबडी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि वे शुरू से ही अपनी जीएसटी जमा करके अभिलेख दुरूस्त रखे हैं। जिसके कारण उन्हें किसी प्रकार की जांच पड़ताल में कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं छापामार टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों ने मीडिया को कुछ बताने से इंकार कर दिया।

 

Related Articles

Back to top button