दिबियापुर चेयरमैन ने किया वार्षिक पत्रिका जागृति का विमोचन

दिबियापुर चेयरमैन ने किया वार्षिक पत्रिका जागृति का विमोचन

◾मासिक बैठक करने के लिए नव प्रस्तावित सभागार प्रदान करने की कही बात

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

दिबियापुर,औरैया। मंगलवार की शाम को नगर स्थित शिव गैलेक्सी के सभागार में डॉ डीपी सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति की वार्षिक पत्रिका जागृति का विमोचन दिबियापुर चेयरमैन के द्वारा संपन्न हुआ। विशाल उपस्थिति के मध्य ईश वंदना के उपरांत समिति के 21 सदस्यों का इस माह में होने वाला जन्मदिन मनाकर तथा सदस्यों का माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारियों ने भविष्य की मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं अर्पित की। समारोह में विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने समिति को मासिक बैठक करने के लिए नव प्रस्तावित सभागार प्रदान करने की बात कही। जागृति पत्रिका का विमोचन विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से संपन्न हुआ तथा समस्त सदस्यों को सद्य प्रकाशित जागृति की प्रति उपलब्ध कराई गई जोकि समारोह का मुख्य आकर्षण रही।वरिष्ठतम सदस्य चौधरी रामबाबू यादव पूर्व राज्यमंत्री, हरि पालीवाल ,रामगोविंद शुक्ला, डॉ अशोक शर्मा, चेयरमेन राघव मिश्रा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सभाध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने पत्रिका में प्रदत आलेखों तथा कविताओं के लिए सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पदाधिकारियो ने विशिष्ट अतिथि चेयरमैन राघव मिश्रा का बुके, शालार्पण,स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।समिति के सदस्य अमर नाथ दीक्षित ने अपनी काव्य पाठ से सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन समिति के मंत्री रमेश कुमार शुक्ल ने किया । कार्यक्रम संयोजक प्रदीप मिश्र ने सुंदर स्वल्पाहार की व्यवस्था की। धन्यवाद ज्ञापन कमलेश नारायण द्विवेदी ने किया । धर्मेंद्र गुप्त की सुंदर व्यवस्था सराहनीय रही। विमोचन कार्यकम के अवसर पर डा अजब सिंह यादव,सुखलाल गुप्ता,बरेलाल पाल,अरविंद शुक्ला, डा एम पी शुक्ला आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button