इटावा 04 जुलाई, 2023 – अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्वेता श्रीवास्तव – I ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के
इटावा 04 जुलाई, 2023 – अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्वेता श्रीवास्तव – I ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद क निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री विनय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार राजकीय महिला शरणालय, राजकीय विशेष गृह (किशोर) व राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में निरुद्ध पीड़ित संवासिनी एवं किशोर अपचारीगण के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु उक्त संस्थानों में प्रत्येक माह कार्यक्रमों के आयोजन हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। समिति में अपर जिला जज / सचिव, जि०वि० से० प्रा० / नोडल अधिकारी श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जसवीर सिंह यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती उरूज फातिमा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) इटावा ज्योत्सना बंधु, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सूरज सिंह, प्रवक्ता समाजशास्त्र श्री उदयवीर सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुनील कुमार सदस्य के रूप में नामित किये गये है। समिति द्वारा कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक्शन प्लान तैयार किया गया है जिसके अनुसार प्रत्येक माह ध्यान व योग, खेल-कूद, थियेटर तकनीकी ज्ञान, बागवानी संगीत, कौशल विकास आदि कार्यक्रमों व गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रतिस्पर्धा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसी अनुकम में अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव की पर्यवेक्षण में उक्त संस्थानों ध्यान व योगाभ्यास एवं खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती समीना जमील भी उपस्थित रहीं।