गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं की अधिवक्ताओं ने की पूजा अर्चना मांगा आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं की अधिवक्ताओं ने की पूजा अर्चना मांगा आशीर्वाद

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जहां पूरे देश और प्रदेश में धूम मची है वही इस पावन पर्व पर गुरुओं के प्रति सम्मान एवं आदर के साथ अपने गुरु से लिए आशीर्वाद के लिए होड़ लगी रही इसी क्रम में डीबीए के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश मिश्रा,अशोक अवस्थी को पगड़ी पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर डीवीए के अध्यक्ष सुनील दुबे ,उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र दुबे ,लकी गुप्ता, अटेंड पांडे, पप्पल चौबे सहित अन्य अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर वरिष्ठ अधिवक्ता और गुरु का सम्मान किया और उन्हें गुरु पूर्णिमा के पर्व पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । अधिवक्ताओं के गुरु सुरेश मिश्र एवं अशोक अवस्थी ने कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही है गुरु का धर्म है कि अपने शिष्यों को सद मार्ग समाज के प्रति निष्ठावान तथा देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए और गरीब लोगों की मदद मैं तत्पर रहना चाहिए उन्होंने कहा कि शिष्यों की इस परंपरा से हम बहुत गौरवान्वित महसूस करते हैं और यह आशीर्वाद देते है की इसी तरह गुरुओं का मान सम्मान एवं समाज की सेवा करते रहें तथा सद मार्ग सद्बुद्धि के साथ लोगों की मदद करते रहें। इस मौके पर सुरेश मिश्रा अधिवक्ता,शिवम शर्मा अधिवक्ता, कमलेश कुमार पोरवाल अधिवक्ता,अरुण त्रिवेदी महामंत्री,अनुराग त्रिपाठी ,आशीष शुक्ला, केके चतुर्वेदी, जितेंद्र सिंह सेंगर ,विपिन त्रिपाठी, हरिश चंद शर्मा आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button