“पड़ोसी देश अफगानिस्तान की सत्ता में हुए बदलाव से चिंतित है भारत”: विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला

विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान के पड़ोसी होने के नाते भारत का उस देश में हुए हालिया बदलाव और क्षेत्र पर उसके असर को चिंतित होना स्वाभाविक है। विदेश सचिव ने कहा, चीन से संबंधों की प्रगति पारस्परिक सम्मान, पारस्परिक संवेदनशीलता और आपसी हितों पर निर्भर हैं.

विदेश सचिव जेपी मॉर्गन ‘इंडिया इंवेस्टर समिट’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोस में खासकर अफगानिस्तान और पूर्वी सीमा पर चीन के हालात हमें नई वास्तविकताओं के बारे में याद दिलाते हैं कि परंपरागत सुरक्षा चुनौतियां बनी हुई हैं।

अफगानिस्तान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नई दिल्ली पड़ोसी मुल्क में आए हालिया बदलाव का भारत और क्षेत्र पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित है। एक पड़ोसी होने के नाते हम स्वाभाविक रूप से अफगानिस्तान के अंदर हालिया परिवर्तनों और इसके हम पर और क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चिंतित हैं।

Related Articles

Back to top button