➡ *शासन के आदेशानुसार सोमवार को नगर पंचायत बकेवर में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा व नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी संयुक्त नेतृत्व में वृहद जन जागरूकता अभियान के तहत नगर में पॉलीथिन के
*बकेवर इटावा।राहुल तिवारी*
➡ *शासन के आदेशानुसार सोमवार को नगर पंचायत बकेवर में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा व नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी संयुक्त नेतृत्व में वृहद जन जागरूकता अभियान के तहत नगर में पॉलीथिन क प्रयोग की पूर्णता रोकथाम हेतु हथठेला दुकानदार, तथा दुकानों पर कपड़े के झोले वितरित किए गए।,,,*
➡ *बृहद जन जागरूकता अभियान में स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी सहित सभी सभासद गण के अलावा सभी कर्मचारी लखना रोड नगर पंचायत परिसर से प्रारंभ होकर नगर की इटावा रोड औरैया रोड तथा भरथना रोड सहित नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर एक ही संकल्प हमारा,प्लास्टिक हटाना लक्ष्य हमारा के संकल्प के साथ नगर के दुकानदारों से पॉलीथिन का प्रयोग ना करने के लिए अपील की।,,,*
➡ *इस अभियान के दौरान नगर के सभी हथठेला, किराने, मिष्ठान सहित सैकङों प्रतिष्ठानों पर चेयरमैन विवेक यादव सन्नी व नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग ना करने की अपील के साथ कपड़े के झोले वितरित किए।,,,*
➡ *बावजूद इसके नगर पंचायत बकेवर में भरथना रोड स्थित आधा दर्जन के करीब दुकानदारों द्वारा दबंगई से पॉलीथिन के रोक के आदेश के बावजूद बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से पॉलिथीन कैरी बैग तथा थर्माकोल की पत्तलों का विक्रय करने का व्यापार लगातार आज भी जारी है।,,,*