महिला-पुरूषों ने यज्ञ मंे पूर्णाहुति डालकर सर्वकल्याण की कामना 

भरथना, इटावा! गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ भरथना के तत्वाधान में सम्पन्न कराये गये पाँच कुण्डीय महायज्ञ के दौरान दर्जनों श्रद्धालु महिला-पुरूषों ने यज्ञ मंे पूर्णाहुति डालकर सर्वकल्याण की कामना की।

सोमवार को गुरू पूर्णिमा के मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर प्रकाश इण्टर कालेज के समीप नवनिर्मित स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ स्थल पर पाँच कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ शान्तिकुंज हरिद्वार टीम के प्रतिनिधि रामनारायण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच माता गायत्री व गायत्री परिवार के संस्थापक परमपूज्य गुरूदेव पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य व वन्दनीय माता भगवती देवी के सम्पन्न कराये गये पूजन अर्चन उपरान्त पीले वस्त्र धारण किये दर्जनों गायत्री परिवार के महिला-पुरूषों ने यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर अपने-अपने गुरूजनों का स्मरण करके सर्वकल्याण की कामना की। उक्त धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मुख्य ट्रस्टी वीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र यादव, अनिल श्रीवास्तव, ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव, आशीष चौहान, अम्बरीश श्रीवास्तव, अंकुर चौहान, गौरव यादव नीटू, शिवकिशोर शर्मा, मोहित यादव, रामलखन ओझा, महेश गुप्ता, संजीव यादव, बलराज यादव, उमेश गुप्ता, राजीव यादव सहित कई गायत्री परिवार के सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Related Articles

Back to top button