बेसिक स्कूलों की हालत खराब, पगडंडी होकर स्कूल पहुंचते बच्चे

फ़ोटो: पगडंडी से होकर जाते बच्चे
______
   जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के अनेक  बेसिक स्कूलो की स्थिति बद से बदतर है। बरसात के दिनों में जब स्कूलों के नए सत्र शुरू होते है, जलभराव के चलते कई स्कूलों के बच्चे स्कूलों में नहीं पहुंच पाते।
     क्षेत्र के ग्राम नगला भगत मैं तो हालत बहुत ही खराब है, जहां उच्च प्राथमिक विद्यालय मे बच्चो को स्कूल जाने के लिए ही रास्ता नही है। बच्चे पगडंडी से होकर स्कूल पहुॅचते है ।यह समस्या लगभग एक दशक से ज्यादा पुरानी हो चुकी है ।इस पर बेसिक शिक्षा विभाग अथवा ग्राम पंचायत और  सरकार ने  कोई ध्यान नही दिया है
   विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने बताया कि स्कूल का पहला दिन था, जिसमें बच्चे बहुत कम आए।
    पंजीकृत 53 छात्र-छात्राओं में से कुल 16 छात्र छात्राएं ही उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि स्कूल की ओर जाने आने की व्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है ।
   मौके पर  उपजिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी आदि भी निरीक्षण करने आए और आश्वासन देकर चले गए। समस्या जस की तस बनी हुई है। खेत की मालिक की मेहरबानी से बच्चे आ -जा पाते है वरना स्कूल के लिए आने जाने के लिए कोई रास्ता नही है।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button