लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन को करंट लगा, 80 % तक झुलसा
जसवंतनगर (इटावा)। सोमवार देर शाम नगर में ट्रांसफार्मर के बगल में लगे खंभे के ऊपर चढ़कर 11 केवी की लाइन ठीक कर रहे एक विद्युत लाइनमैन को करंट लग जाने से वह 80%तक झुलस गया।
बताया गया है कि 26 वर्षीय बॉबी कुमार निवासी ग्राम केवाला यहां कैस्थ मोहल्ला स्थित कंजर कॉलोनी में विद्युत लाइन में आई खराबी को ठीक करने के लिए देर शाम 7 बजे 11 केवी लाइन के खंभे पर चढ़ा जंपर जोड़ रहा था, उसी दौरान उसे करंट लगा और वह ऊपर ही धू-धू कर जलने लगा ।बताते हैं कि 11 केवी की लाइन शटडाउन में थी, मगर कहीं से लाइन में रिटर्न करंट आ गया, जिससे लाइनमैन बॉबी कुमार करंट की चपेट में आ गया ।उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए ले जाया गया है। हालांकि वह बोल रहा था मगर हालत गंभीर बताई गई है।
घटना की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार तथा विद्युत अधिकारी गण मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने घायल लाइनमैन बॉबी कुमार पुत्र मुनेश कमार को इलाज के लिए पीजीआई सैफई भेजा।
___
*वेदव्रत गुप्ता