जय – जय गुरुदेव के नारों के साथ निकली “खटखटा बाबा” की पालकी यात्रा _______

*जगह जगह पुष्पवर्षा *द्वार द्वार हुई आरती

हु
_____
 फोटो:- जसवन्तनगर की सड़कों पर खटखटा बाबा की पालकी निकाली जाती
________

जसवंतनगर(इटावा)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को नगर के श्रद्धालुओं के आराध्य स्थल”खटखटा बाबा” की कुटिया से जय-जय गुरुदेव के नारों के साथ पालकी यात्रा निकाली गई।

     बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और श्रद्धालुओं  ने भाग लेकर खटखटा बाबा की पालकी यात्रा को नगर भ्रमण कराया।
    खटखटा बाबा की कुटिया से आषाढ़ी पूर्णिमा पर पालकी यात्रा निकाले जाने की शुरुआत कुटिया के वर्तमान महंत बाबा मोहन गिरी जी महाराज ने अब से 15 वर्ष पूर्व की थी। उन्होंने ही नगर के दानदाताओं के सहयोग से श्री श्री 1008 खटखटा बाबा और बाबा प्रसिद्ध नाथ की डेढ़ फुट ऊंची प्रतिमाएं बनवाई थीं। इन्हीं प्रतिमाओं के साथ एक सुसज्जित पालकी यात्रा निकाली जाती है। अपने कंधों पर विराजित कर भक्तगण पालकी को नगर में भ्रमण कराते हैं ।
     बाबा बाबा मोहन गिरी जी महाराज के निर्देशन में सुसज्जित पालकी पर खटखटा बाबा और बाबा प्रसिद्ध नाथ की मूर्तियां तथा उनका चित्र विराजित कराया गया तथा बाबा की खड़ाऊ भी पालकी में विराजित की गईं ।प्रातः10 बजे  बैंड बाजों की धुन के साथ पालकी यात्रा शुरू हुई। जो सब्जी मंडी, होम गंज मंडी, नगर पालिका, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, लोहा मंडी, जैन बाजार ,बिलैया मठ, फक्कड़ पुरा, कटरा पुख्ता, महलई  टोला, कटरा बुलाकीदास, बड़ा चौराहा आदि भ्रमण करती पालकी यात्रा तालाब मंदिर स्थित खटखटा बाबा कुटिया पर संपन्न हुई ।
पालकी यात्रा में विराजित दोनों संतों की प्रतिमाओं पर लोगों ने जमकर पुष्प वर्षा की तथा द्वार द्वार आरती उतारी।
  पालकी यात्रा के साथ अशोक गुप्ता भट्टा वाले,सुमित शुक्ला, सुरेश कुमार ‘मुन्नू’ चौरसिया, हिमांशु कुमार, उत्कर्ष गुप्ता,कृष्ण कुमार गुड्डू,अशोक सविता, धर्मेंद्र दीक्षित, सभासद शेष कुमार बिल्लू, शिवस्वरूप झा,अवनीश गुप्ता, विमल कुमार नीतू, डॉक्टर बसंत कुमार,,राजा ठाकुर,मोनू सभासद, गोपाल गुप्ता,गुड्डन चौरसिया, सोनी चौरसिया ,आदि साथ चल रहे थे। आषाढ पूर्णिमा होने के कारण खटखटा बाबा की कुटिया पर सवेरे से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। श्रद्धालुओं ने बाबा की कुटिया पर पहुंचकर मन्नतें और मनौतियां  मांगी। शाम को भंडारा प्रसाद वितरण हुआ।
पालिकाध्यक्ष ने भंडारों में शिरकत की
_________
   नगर पालिका जसवंतनगर पालिका अध्यक्ष  सत्यनारायण संखवार ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर पर जसवंत नगर में तमाम जगहों पर  आयोजित भंडारों में  भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सत्यनारायण संखवार नगरीय भ्रमण में निकले।
चूंकि जगह-जगह उन्हें भंडारों में आमंत्रित किया गया था रुक कर के समस्त भंडारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी क्रम में श्री सिद्ध महाराज जी विनोद महाराज जी के यहां  भी पहुंचे।श्री संखवार ने नगरीय स्वच्छता व्यवस्था पर कहा कि जनसामान्य की सुविधा हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष के साथ हेमूशाक्य, मोहित यादव, सभासद पति गुड्डू शाक्य, डॉ धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार आदि संभ्रांत जन मौजूद रहे।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button