खुदी गलियों से लोग परेशान
बकेवर, इटावा। व्यासपुर गांव में पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गयी गालियां ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।आवागमन में खुदी पड़ी गली में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।व्यासपुर में खुदी पड़ी गली में गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ठेकेदारों व जल निगम की विभाग की लापरवाही के कारण खुदी पड़ी गलियों में से गिरकर लोग घायल हो रहे हैं जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
महेवा ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में घर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी बन रही है। पानी की टंकी से घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन गलियों में डाली जा रही है जिसके लिए ठेकेदारों के द्वारा गलियों को खोदकर डाल दिया गया है उन गलियों में पाइप लाइन डालने के बाद मिट्टी डालकर ढक दिया जाता है अथवा कई कई दिन तक गलियां खुदी पड़ी रहती हैं जिसके कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
व्यासपुर ग्राम पंचायत में पाइप लाइन डाले जाने का काम किया जा रहा है जिसके चलते ठेकेदार के द्वारा गलियों को खोद कर कर डाल दिया जाता है। उन खोदी गयी गलियों में रात के समय अथवा दिन के समय गुजरते समय तमाम लोग गिरकर चुटहिल व गम्भीररूप से घायल हो रहे हैं। ग्राम पंचायत के ही मजरा ग्राम नगला खाकर निवासी मुकेश त्रिपाठी बाइक से व्यासपुर गांव के पास अपने खेतों पर जाते समय उनकी बाइक पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई गली में गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मुकेश का ऊपरी होंठ कट गया तथा नाक और चेहरे पर काफी चोट आई घरवाले उन्हें तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल इटावा ले गए निजी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया। उनका ग्वालियर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्राम व्यापसुर निवासी गीतेश मिश्रा, कहते हैं ठेकेदारों व विभागीय अधिकारियों की मनमानी के कारण व्यासपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है क्योंकि ठेकेदारों के द्वारा मनमाने तरीके से गलियों को खोदकर डाल दिया जाता है जिनमें से बड़े बूढ़े बुजुर्ग छोटे बच्चे बाइक सवार गुजरते समय गिर रहे हैं गली को पाइपलाइन डालने के बाद भी गली को अच्छी तरह से ठोक कर बन्द नही किया जाता है। जिसके कारण उनसे गलियों से गुजरने में भी समस्या होती है। कार्य कराने वाले ठेकेदार से पिछली बार कहा तो वह उल्टा सीधा और कहकर धमकी देने लगा था। ग्रामीणों की समस्या से ठेकेदार को कोई लेना देना नही है।
इस संबंध में महेवा विकासखंड के एडीओ पंचायत श्याम वरन सिंह राजपूत ने बताया जल निगम के अधिकारियों के साथ जल्दी बैठक कर उन्हें इस संबंध में कड़े निर्देश दिए जाएंगे खोदी गयी गलियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश भी उन्हें दिए गए हैं। ऐसी स्थिति में जानकारी कराकर संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा।