शराब ठेका बंद कराने को ग्रामीणों ने धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया
चकरनगर, इटावा! सहसों थाना के बल्लो गढ़िया बाजार में आबकारी विभाग के द्वारा देसी शराब ठेका के खोले गए नए पॉइंट को लेकर ग्रामीणों सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने दुकान के सामने बैठकर ठेका बंद कराने को लेकर धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाते हुये एक सप्ताह के अंदर ठेका बंद कराने की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
एमपी बॉर्डर के बल्लो गढ़िया बाजार में रविवार दोपहर समय सिंडौस ग्राम प्रधान सज्जन सिंह राजावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश राजावत, भाजपा नेता मुकेश उर्फ पप्पू तिवारी, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र राजावत, रिटायर्ड सैनिक जागेश्वर सिंह राजावत सहित करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों सहित महिलाएं आबकारी विभाग के द्वारा कस्बा में खोले गए नए देसी शराब के ठेके को बंद कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि तीन दिन पूर्व में भी ठेका बंद कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें संतोषजनक कार्रवाई न होने से उन्हें दोबारा से धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि यह ठेका जब तक बंद नहीं हो जाता, तब तक यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे संबंधित प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार वशिष्ठ व प्रभारी निरीक्षक चकरनगर दीपक कुमार ने आक्रोशित भीड़ को संभालते हुए उन्हें एक सप्ताह के अंदर ठेका बंद करने की कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया और एक सप्ताह तक शांत रहने की अपील की।