श्री कृष्ण का चरित्र भावी पीढ़ी को संदेश देता

इटावा। स्थानीय अशोकनगर में भरथना चौराहे के निकट स्थित गुरु पूर्णिमा आश्रम में पंडित राज नारायण दीक्षित के पावन सानिध्य में चल रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत रविवार को आमंत्रित विद्वान मनीषियों में से कानपुर के आचार्य शशिकांत पांडे ने कंस वध का प्रसंग प्रस्तुत करते हुए कहा कि भगवान ने राक्षसों का वध करके इस पृथ्वी का भार हटाया और धर्म की स्थापना की श्री कृष्ण का चरित्र भावी पीढ़ी को संदेश देता है कि सन्मार्ग पर चलते हुए गऊ संरक्षण और गोदान का विशेष महत्व है।

इसी क्रम में आचार्य संतोष शुक्ला ने सुदामा चरित्र पर विस्तार से व्याख्यान दिया और दत्तात्रेय के 24 गुरुओं का उल्लेख करते हुए नाग यज्ञ तथा परीक्षित मोक्ष के प्रसंग पर व्याख्यान दिया।

कथा आवश्यक हरिदास विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुरादगंज से पधारे मानस मर्मज्ञ राजा भैया पांडे ने संगीतमय ढंग से राम कथा पर जटायु प्रसंग को लेकर विस्तृत विश्लेषण किया उन्होंने कहा कि परोपकार की भावना हो तो प्राणी उच्च पद प्राप्त कर लेता है उन्होंने बताया कि आमिष भोगी गिद्ध परोपकारी भावना से ही बैकुंठ में गया।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव आज सोमवार को विशेष आयोजन तथा ब्रह्म भोज के साथ संपन्न होगा।

 

Related Articles

Back to top button