पहली ही बारिश में कटा संपर्क मार्ग, पलटी ट्रैक्टर ट्राली

चकरनगर, इटावा! विकास खंड चकरनगर के गांव मितरौल को जाने वाला लिंक मार्ग पहली ही बारिश में धस गया। इस मार्ग से निकलने के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। खैर इस बात की रही की ट्राली पर कोई बैठा नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अवनीश राय से लिंक मार्ग के मरम्मत की मांग की है।

चंबल घाटी में नदियों का बहाव होने के कारण रास्ते ऊंचे नीचे बने हैं। यहां लखना सिंडौस, उदी भरेह, फूप चौरेला, मधुपुरा चौरेला सड़क मार्ग सहित गांव को जाने वाले लिंक मार्ग भी अक्सर बारिश के दौरान कट जाते हैं। उक्त मुख्य सड़क मार्गों सहित लिंक मार्गों पर पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को विशेष देखरेख की जरूरत है, अन्यथा यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसमें भी लखना सिंडौस सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति बनी हुई है। यह मार्ग ढकरा पुलिया सहित चांदई अड्डा पर बुरी तरह जर्जर हो गया है। चांदई अड्डा पर विभाग द्वारा कटान पर डाली गई मिट्टी भी हादसों को दावत देती दिख रही है। क्यों कि यहां कटान के बाद पहले से ही मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम हो गई थी, इसके बाद ऊपर से मिट्टी डालने के कारण मार्ग और सकरा हो गया है। क्षेत्रीय समाजसेवी किशन राजावत, कौशलेंद्र राजावत, अरविंद तिवारी, विमल चौहान, उपेंद्र चौहान आदि ने जिलाधिकारी से उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को आदेशित कर सड़क मार्गों की मरम्मत कराने की मांग की है!

Related Articles

Back to top button