उन्नाव पुश्तैनी जमीन पर दबंग चचेरे रिश्तेदार कर रहे कब्जा

अपनी जमीन बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा पीड़ित परिवार

यूपी के उन्नाव सें है जहां दबंग चचेरा परिवार जबरन पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहता है आपको बता दे पूरा मामला उन्नाव के हड़हा तहसील के मजरा पीपरखेड़ा कां है जहां एक ओर सरकारी तंत्र एन्टी भू माफिया अभियान चला कर लोगों की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के दावे कर रहा है वहीं दूसरी तरफ एक परिवार अपने चचेरे रिश्तेदारो की दबंगई सें परेशान हो चुका है जबरन पुश्तैनी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे है पूर्व मे भी कोशिश कर चुके है तब जिला प्रशासन द्वारा मौके पर समस्या कां निस्ताराण कराया जा चुका है अब फिर दुबारा दबंग कब्जा कर रहे है और जान सें मारने की धमकी दे रहे है उल्टा थाने मे शिकायत करके पुलिस को गुमराह कर रहे है और परिवार पर अपनी दबंगई दिखा रहे है

कब्जा करने वालों मे मुख्य रूप सें नीरज ,आशीष, पंकज पाल पुत्र रमाकांत पाल ,राजेश पाल पुत्र मेवालाल ,एवम पप्पू आदि लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है l
पीड़ित परिवार कां कहना है की हमारी कोई कहीं सुनवायी नहीं हो रही है हम प्रशासन सें विनती करते है की इस मामले की जाँच कर दबंग लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें,

Related Articles

Back to top button