उन्नाव विकास खण्ड हसनगंज के पमेधिया में बिना काम कराए ही निकाला भुगतान

 

हसनगंज तहसील के गांव पमेधिया के पूर्व प्रधान गोविंद पर वर्तमान प्रधान हरिशंकर ने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमिताओं का आरोप लगाया है ।इस गड़बड़ घोटाले में
पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव , व वर्तमान सचिव की मिलीभगत से कार्य किया गया है जिसमे पूर्व प्रधान ने पैसा निकाल लिया लेकिन मौके पर कार्य हुआ ही नहीं पंचायत भवन की मद से निकाला गया पैसा उसमें खिड़की दरवाजे पल्ला फर्श आदि का कार्य अभी भी अधूरा है।
ट्रेडर्स के समान को पूर्व प्रधान ने अपनी ही दूकान से भुगतान करा लिया ।
वर्तमान प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है।

प्रभारी बीडीओ और जेई एमआई को जांच का आदेश मिला है।
आपको बताते चलें कि इस के पहले भी पूर्व प्रधान गोविंद पर वित्तीय अनियमिताओं का आरोप लगा था जिसमें रिकवरी भी हुई थी ।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

Related Articles

Back to top button