भीम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी कर जताया कडा विरोध

भीम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी कर जताया कडा विरोध

 

◾नारेबाजी कर जिला मुख्यालय में किया विरोध प्रदर्शन

◾जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। भीम आर्मी के चीफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा को लेकर आज जिलाध्यक्ष ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने पहले नारेबाजी की।इसके बाद अधिकारी को एक ज्ञापन पत्र सौंपा।औरैया जिला के जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया 28 जून को देवबंद जनपद सहारनपुर में भीम आर्मी के चीफ चंद्र शेखर आजाद पार्टी केअपनी कार से देवबंद गए थे।अचानक ही कार पर असामाजिक तत्वों ने चंद्र शेखर की गाड़ी पर जानलेवा हमला किया।। जिससे गोली गाड़ी के शीशे में लगी और गाड़ी का शीशा टूट गया।।एक गोली चंद्र शेखर आजाद के पेट से छूकर निकल गई। पेट में घाव भी हो गया लेकिन बाल बाल बच गए।।हमलावर चंद शेखर की हत्या करने का इरादा था।लेकिन वह कामयाब नहीं सो सके।नेता को गोली लगने सेपेट में घाव हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है।हम सभी अपने नेता की सुरक्षा के लिए सरकार से जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान करने के आग्रह करते हैं ।तथा हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए अन्यथा हम सभी कार्यकर्ता अपना विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरेंगे ।जिसके जिम्मेदार स्वयं शासन और प्रशासन होगा ज्ञापन के समय जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार, धीरेंद्र कबीर, यशवंतराव ,रविंद्र गौतम,कन्हैयालाल, आनंद कुमार,आशुतोष गौतम आज सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button