हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल जुहा का पर्व
हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल जुहा का पर्व
◾ईदगाह में हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की नमाज़
◾लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद
◾नगर पंचायत शासन की ओर से गलियों में रही साफ सफाई व पानी की उचित व्यवस्था
रिपोर्ट- आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। खुशियों का पर्व ईदुल जुहा नगर में बड़े ही हर्षोल्लास और खुशी के साथ मनाया गया जहाँ ईदगाह मे ईद की नमाज़ अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नए नए कपड़े पहनकर सरों पर टोपी लगाकर ईदगाह के लिए निकल पड़े और हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर ईदुलजुहा की नमाज़ अदाकर मुल्क में अमनचैन की दुआएँ माँगी तथा एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी। गुरुवार को ईदुलजुहा का पर्व नगर में बड़े ही सादगी व खुशी के साथ मनाया गया मौसम खराब होने के बावजूद भी ईदगाह के रास्तों पर नमाज़ियों की भीड़ भाड़ देखने को मिली। फफूंद नगर के बाईपास स्थित मुख्य ईदगाह में सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती ने 7:15 मिनट पर,जामा मस्जिद आस्ताना आलिया में क़ारी सैयद मन्ज़र चिश्ती ने 8:15 मिनट पर तथा बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में मौलाना हाफिज अदील ने सात बजे अमन व सादगी के साथ ईदुल जुहा की नमाज़ अदा कराई। नमाज़ के बाद लोगों ने दुआ के लिए हाथ उठाकर मुल्क की सलामती व भाईचारा कायम रहने की दुआएँ मांगी,दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की। मुबारकबाद पेश की और अपने अपने घरों के लिए रवाना होकर रब की बारगाह में अपने जानवरों की कुर्बानी पेश कर पैगम्बर हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत पर अमल किया। इस दौरान ईदगाह के रास्ते पर समाजवादी पार्टी के दिवियापुर विधायक विधायक प्रदीप यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नमाज़ के बाद रास्ते से गुजरने वाले लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की नगर पंचायत की ओर से ईदगाह के रास्तों पर कलई डलवाकर साफ सफाई का विशेष ख़्याल रखा गया तो वहीं। ईद की नमाज़ के दौरान ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का सख्त पहरा रहा।