अयाना थाना प्रभारी विजय पाण्डेय ने चौकीदारों के साथ की बैठक
अयाना थाना प्रभारी विजय पाण्डेय ने चौकीदारों के साथ की बैठक
◾अपराधिक घटनाओं को रोकने में चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका – विजय पाण्डेय
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
अयाना,औरैया। अयाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी आदि की घटनाओं को लेकर बुधवार को थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी में आयोजित ग्राम चौकीदारों की बैठक में क्षेत्र में बढ़ती चोरी आदि की घटनाओं को रोकने के लिए चौकीदारों को आगाह किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विजय पाण्डेय ने कहा क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को रोकने में चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण के लिए चौकीदार सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। कहा ग्राम चौकीदार को क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के आचरण, कार्य, व्यवहार आदि के बारे में जानकारी होती है। उन्होंने चौकीदारों को रात्रि 11:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक गांव में गश्त किये जाने के साथ खास निगरानी रखे जाने को कहा। कहा गश्त के दौरान चौकीदार जागते रहो की आवाजें लगाते रहें। यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति नज़र आये तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि गांव की सुरक्षा के साथ अपराध नियंत्रण में चौकीदारों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के लगभग चार दर्जन चौकीदार बैठक में मौजूद थे। थाना प्रभारी विजय पाण्डेय ने ग्राम चौकीदारों से उनकी समस्याएं भी पूछीं और समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने चौकीदारों को गश्त के लिए टार्च और सीटी प्रदान की। उन्होंने गश्त में ग्रामीणों से भी सहयोग लेने को कहा।