ईदगाह की व्यवस्थाएं चैक करने एसडीएम,सीओ,पालिकाध्यक्ष पहुंचे
Madhav SandeshJune 28, 2023
फ़ोटो: ईदगाह नमाज स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार,सी ओ अतुल प्रधान, पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण संखवार आदि।
______
जसवंतनगर(इटावा)। ईद उल अजहा त्योहार पर होने वाली नमाज के मद्देनजर उपजिलाधिकारी कौशलकुमार,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान व नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार एक साथ यहां की ईदगाह पहुंचे।वहां की साफ- सफाई तथा सुरक्षा के इंतजामात जांचे-परखे। अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि ईदगाह स्थल पर नमाजियों के हजारों की संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते नगर तथा ईदगाह पर नमाज से पूर्व बेहतर सफाई व्यवस्था के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए गए हैं। पीने के पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था भी की गई है। यह भी बताया कि दो दर्जन से ज्यादा कुर्बानियां होती है, उसके लिए मिट्टी खुदवाकर गड्ढों की व्यवस्था की गई है।
क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया कि ईदगाह स्थल के समीप पर्याप्त पुलिस बल लगेगा। एक दर्जन उप निरीक्षक तथा पीएसी बल तैनात रहेगाईदगाह की ओर जाने वाले रास्ते पर बड़े वाहन नहीं गुजर सकेंगे। वेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। नमाज स्थल से पहले ही छोटे वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की गई है।दोनों अफसर शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील की है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी , टैक्स अधिकारी अरविंद शर्मा , सफाई प्रभारी राम सिया ,नवनीत , आदि मौजूद रहे।
फक्कड़ पुरा मस्जिद के इमाम पढ़ाएंगे नमाज _______________
ईदगाह जसवंत नगर के इमाम हाफिज शमीउद्दीन के हार्ट का ऑपरेशन होने के कारण इस बार ईद उल अजहा की नमाज फक्कड़ पुरा मस्जिद के इमाम आसिफ कुरैशी “कारी” साहेब पढ़ाएंगे।
त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाएं
_______________
नगरपालिका जसवंतनगर के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हाजी मोहम्मद अहसान ने नगर के सभी लोगों से यह त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाने की अपील करते कहा है कि हमारा नगर सौहार्द वी एकता का प्रतीक रहा है और इस बार भी हम सब ईद उल अजहा का यह त्यौहार पूरे सौहार्द के साथ मनाएंगे।
__________
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJune 28, 2023