प्रतापपुरा गांव पहुंच शिवपाल सिंह ने कथा वाचिका गुंजन शास्त्री से लिया आशीर्वाद
Madhav SandeshJune 28, 2023
——
जसवंतनगर (इटावा)।प्रतापपुरा गांव में चल रही मदभागवद कथा में मंगलवार शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव पहुंचे और मद्भागवत कथा वाचिका गुंजन किशोरी शास्त्री के प्रवचनों को बड़ी तल्लीनता और भक्ति भाव से आधा घंटा तक सुना।
उनका तिलक और अभिनंदन करते कथा वाचिका गुंजन किशोरी ने आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भागवत कथा सुनने से आत्मशांति प्राप्त होती है। यह कथा सदियों से धर्म प्रेमी सुन रहे हैं और अपने जीवन को सफल बना रहे हैं ।उन्होंने प्रतापपुरा गांव के लोगों की प्रशंसा की कि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर अपने गांव में कथा का आयोजन कर आसपास के गांव के लोगों के कल्याण का काम किया है ।
ऐसी आयोजन लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार अवश्य कराने चाहिए और इन कथाओं में वर्णित प्रसंगों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
कस्बे से 2 किलोमीटर दूर छिमारा रोड पर स्थित प्रतापपुरा गांव में श्री श्री 108 मारदानंद जी महाराज जी की कृपा से 21 जून से यह भागवत कथा चल रही है।
शिवपाल सिंह के कथा में पहुंचने पर उनका स्वागत अशोक यादव क्रांतिकारी और नीरज यादव ने किया। कथा दौरान जसवंत नगर पालिका के अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार भी उनके साथ पहुंचे हुए थे, जिन्होंने भी कथावाचिका का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया
यह मदभागवत कथा आयोजक और परीक्षतगण फुलानी देवी, कांति देवी राधेश्याम एवं विमला देवी के सौजन्य से आयोजित की गई है। इसमें यज्ञकर्ता के रूप में अभिलाष सिंह, कैसी देवी, सुरेंद्र सिंह एवं सरोज देवी भाग ले रही हैं। सहयोगियों में देवराज सिंह, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, रामनरेश ठेकेदार, जसवंत सिंह ,अशोक यादव क्रांतिकारी और पूरा प्रतापपुरा गांव शामिल हैं।
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshJune 28, 2023