महिला की हालत अचानक गंभीर

 

इटावा। सदर कोतवाली के मोहल्ला करनपुरा में एक महिला की हालत अचानक गंभीर हो गई। पड़ोसी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी दी जबकि घर से ड्यूटी पर गए पति ने गैस की बीमारी की वजह से मृत्यु होना बताया है। मृत्यु की वजह संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

भरथना में बिजली विभाग में कार्यरत मोहम्मद अली रोजाना की तरह सुबह ड्यूटी पर चले गए थे। इधर घर पर उनकी 30 वर्षीय पत्नी यास्मीन, 12 साल की बेटी सिमरा और भतीजी मौजूद थी। दोपहर में यास्मीन की अचानक हालत गंभीर होने की जानकारी मिलते ही पड़ोसी मोहित उसको जिला अस्पताल ले गया और 12.10 बजे भर्ती कराया। उपचार के दौरान 12.50 बजे यास्मीन ने दम तोड़ दिया। भर्ती कराते समय मोहित ने विषाक्त पदार्थ खाने से हालत बिगड़ने की जानकारी डाक्टर को दी थी।
दूसरी तरफ मोहम्मद अली ने बताया कि उनकी पत्नी यास्मीन को गैस की बीमारी थी। इसका इलाज चल रहा था। भतीजी ने काल करके उनको चाची की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी थी, जिस पर उन्होंने दोस्त को काल करके पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा था। घटना की जानकारी मिलते ही यास्मीन के मायके शाहजहांपुर, कानपुर देहात से उसके चाचा बाबू मिया आ गए थे। मायका पक्ष ने कोई आरोप न लगाते हुए कानूनी कार्रवाई से इन्कार किया है। बताया गया कि यास्मीन ने पूर्वान्ह 11 बजे मां अमीना से मोबाइल फोन पर बात की थी, तब सब कुछ सामान्य था। यास्मीन ने मां से बुधवार को मायके आने की बात कही थी।

Related Articles

Back to top button