इटावा वृक्ष हमारी सनातन संस्कृति हमे अपनी संस्कृति को सुरक्षा देनी ही होगी-डॉ अजब सिंह

 

इटावा  स्वदेशी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आज पांनकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न प्रजाति के 63 पौधे रोपकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुये उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर अजब सिंह के 63 वे जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के निदेशक कैलाश यादव ने कहा कि, वृक्ष और मनुष्य का सम्बंध सनातनी है जो कि एक दूसरे के पूरक भी है जैसे वृक्षो की सुरक्षा मानव के ही हाथों मे ही निहित है और मनुष्य का पालन पोषण आदिकाल से वृक्षों के द्वारा ही होता चला आया है जो कि सर्वमान्य भी है। अब समय आ गया है कि, हमे वृक्षारोपण कार्यक्रम सघनता से चलाने होंगे व उनकी सुरक्षा का हर व्यक्ति को संकल्प भी लेना होगा ।आज के कार्यक्रम में पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.अजब सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर 63 पौधे चन्दन, शरीफा, दालचीनी, समी, तेजपत्ता, रातरानी, तुलसी, परिजात के पौधे लगाए इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ. पदम् सिंह यादव पदम्, सुरेश यादव, इं.हितेंद्र यादव, शिक्षाविद कैलाश चन्द्र यादव, वैभव यादव, समाजसेवी रोली यादव, विवेक यादव (रुद्राक्ष मैन) सहित पर्यावरणविद एवं वन्यजीव विशेषज्ञ (सर्पमित्र) डॉ आशीष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। अंत मे केक काटकर सभी को वितरित किया गया व विवेक यादव द्वारा नक्षत्र वाटिका नामक पुस्तक को उपहार स्वरूप सभी को दिया गया।

Related Articles

Back to top button