भागवत कथा का दूसरा दिन

 

इकदिल, इटावा। एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री ब्रजेंद्र भाई कौशिक जी (श्रीधाम वृन्दावन) ने कुंती स्तुति, भीम स्तुति, सुख आगमन, कपिल अवतार के बारे में बताया और धर्म का महत्व समझाते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर धर्म की रक्षा करनी चाहिए स लोगों को धर्म के बारे में बताएं कि धर्म के मार्ग पर चल कर ही उत्थान संभव है स इस मौके पर परीक्षित ओमप्रकाश दीक्षित व गीता दीक्षित, आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानन्द सरस्वती जी, मंत्री मेहर चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, शरद शुक्ला, राकेश चौधरी, देवेश शुक्ला, अवधेश किशोर तिवारी, उपेंद्र चौधरी, यतेंद्र सिंह, सुनील शुक्ला, अरविंद तिवारी आदि बड़ी में भक्तगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button