हजारी महादेव मंदिर का डीएम एसएसपी ने निरीक्षण किया
ऊसराहार, इटावा। सावन के माह मे सरसईनावर के हजारी ममहादेव मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ उमडेगी उसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एंव एसएसपी ने हजारी महादेव मंदिर का निरीक्षण किया मंदिर को जाने बाले दोनों मार्गाे की दयनीय हालत देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई है उन्होंने सावन शुरू होने से पहले मंदिर जाने वाले मार्गाे को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं मंदिर जाने वाले एक मार्ग को छह माह पहले खोदकर डाल दिया गया है बीते छह माह से सडक का डामरीकरण न होने से नाराज डीएम ने काम मे देरी होने को लेकर उपजिलाधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
सावन के सोमवार पर सरसईनावर के हजारी महादेव मंदिर पर जनपद में सबसे ज्यादा भक्त जलाभिषेक करते हैं सावन के सभी सोमवार को मंदिर पर मेला लगता है इसबार भी मेले की तैयारियां शुरू हो गई है मंदिर पर भी भक्तो को सुगम दर्शन कराने के लिए मंदिर कमेटी तैयारियों मे जुटी हुई है मंगलवार को जिलाधिकारी अवनीश राय एंव एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय के साथ हजारी महादेव मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया मंदिर की तैयारियों को लेकर उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष पंचम सिंह से बात की जिलाधिकारी ने कहा मेले के दौरान रोशनी की पर्याप्त व्यस्था की जाए मंदिर के अंदर और बाहर रोशनी रहनी चाहिए पंचम ने सिह ने बताया मेले को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है साफ सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है उन्होंने जिलाधिकारी से मंदिर जाने वाले दोनो मार्गों के खराब होने की शिकायत करते हुए
जिलाधिकारी को बताया दौलतपुर से बाया मंदिर होकर किशनी बिधूना मार्ग पर जुडने बाला प्रमुख मार्ग है जो छह माह से अधूरा पडा है शिवरात्रि के समय भी इस मार्ग पर गिट्टी डालकर काम छोड दिया गया था उसी समय से मार्ग उसी हालत मे है जिलाधिकारी ने मार्ग पर काम न किये जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की उन्होंने उपजिलाधिकारी देवेन्द्र पांडेय से इस मार्ग पर अभी तक काम क्यो नही किया गया है इसपर पूरी रिपोर्ट भी मांगी है मंदिर जाने वाले दूसरे मार्ग जो सरसईनावर गांव से होकर गुजरता है उसपर जलभराव की समस्या पर जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर जल निकासी के भी निर्देश दिए हैं एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह एंव थानाध्यक्ष चौबिया को भी लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा दोनो क्षेत्रों की सीमा दूसरे जनपद की सीमाओं से जुडती है इसलिए अपराधियों के इन रास्तो से गुजरने की संभावना बढ़ जाती है एक चोर का गिरोह भी सक्रिय है इसलिए चाहे दिन रात गश्त करना पडे किया जाए हर हाल मे अपराधियों पर अंकुश लगाया जाना है
गुणवत्ता कमजोर होने के कारण काम रूका पडा है
ऊसराहार सरसईनावर मार्ग पर दौलतपुर से होकर उदयपुर कला तक जाने वाला यह मार्ग लगभग पांच किलोमीटर लंबा है इस मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री सडक योजना से हो रहा है इसलिए इसकी लागत भी काफी है लेकिन मार्ग निर्माण कराने बाले ठेकेदार ने दिए गए मानक को दर किनार कर निर्माण कराना शुरू कर दिया था शिवरात्रि पर इस मार्ग पर गिट्टी डालकर डामरीकरण की तैयारी थी लेकिन इसी दौरान मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता के लिए टीम जांच करने पहुच गई और उसने दिए गए मानक के अनुसार मौके पर काम ही नही पाया इसलिए काम रोक दिया गया इसीलिए शिवरात्रि के बाद से अब तक मार्ग का निर्माण अधूरा पडा है उपजिलाधिकारी ताखा ने जब ऐई से अभी तक मार्ग का निर्माण पूरा न होने की जानकारी ली तो उन्होंने बताया काम गुणवत्ता पूर्ण न होने के कारण रोका गया है।