ऑनलाइन बिक्री के विरोध में व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन
इटावा। ऑनलाइन बिक्री के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका से नौरंगाबाद चौराहा चोगुर्जी बलराम सिंह चौराहा होते हुए कचहरी तक जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन कर कचहरी में विशाल जनसभा के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा की कोरोना काल में बाजार बंदी के दौरान लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी की जिससे अब लोगों को ऑनलाइन खरीदारी करने में ज्यादा रुचि आने लगी है इसके परिणाम स्वरूप बाजार में मंदी का दौर सा लंबे समय से चल रहा है हर व्यापारी मंदी मंदी कहकर परेशान दिखाई पड़ता है इसका मात्र एक कारण ऑनलाइन खरीदारी है सरकार इस पर ध्यान दें और अंकुश लगाए जिससे खुदरा व्यापार बच सकें और व्यापारी सुचारू रूप से अपना जीवन यापन कर सकें इसकी चिंता करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जी ने पूरे प्रदेश में एक साथ 27 जून को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है इस प्रदर्शन से सरकार तक व्यापारियों की समस्या पहुंचेगी और उम्मीद है कि सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय लेकर खुदरा व्यापार करने वाले व्यापारियों की मदद करेगी। शहर अध्यक्ष ओमरतन कश्यप कहा कि कोरोना काल में मजबूरी बस ऑनलाइन खरीदारी का चलन शुरू किया गया था जिसकी अब कोई आवश्यकता नहीं है सरकार इसे तत्काल बंद करें।
प्रदर्शन को कचहरी में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चौहान जिला महामंत्री शैलेश जैन सुनीत सिंह चौहान रवि कांत मिश्रा शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला संरक्षक एमपी सिंह तोमर हरि गोपाल शुक्ला जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह चौहान लाल जी पोरवाल रवि पोरवाल जिला उपाध्यक्ष धीरज वर्मा देवेंद्र सिंह चौहान मुन्ना गोरखनाथ वर्मा बृजेश पोरवाल हैदर कुरेशी आसिफ जादरान अतुल त्रिपाठी सुनील पोरवाल महिला जिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी भरथना नगर अध्यक्ष रजजन पोरवाल जसवंत नगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता बसरेहर नगर अध्यक्ष नवीन यादव राहीन अध्यक्ष इरशाद अली महेवा नगर अध्यक्ष अनिल भदौरिया नगर संरक्षक मधुसूदन दुबे अशोक कुमार पोरवाल आदि ने भी संबोधित किया।