काम करने वाले कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी- शिवपाल सिंह
ऊसराहार, इटावा। बहुत जल्द संगठन मे बदलाव होगा काम करने वाले कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी यह बात सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ताखा मे 18 लाख रुपये की लागत से बने नालो का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
सोमवार को सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपनी विधानसभा के ताखा क्षेत्र मे पहुचे उन्होंने ताखा के भरतिया चौराहे पर क्षेत्र पंचायत द्वारा 18 लाख रूपए की लागत से बने सडक के दोनो ओर नालो का शुभारंभ किया उन्होंने कहा भरतिया चौराहे पर रहने बाले लोगो के लिए जलनिकासी एक बहुत बडी समस्या थी जिसका समाधान ब्लाक प्रमुख ने कर दिया है ब्लाक प्रमुख की पहल पर भरतिया चौराहे पर सडक के दोनो ओर 18 लाख से अधिक लागत से नाले बना दिए गए हैं उन्होंने कहा उनकी सरकार मे ताखा मे तहसील और सीएचसी अस्पताल का निर्माण कराया गया है लेकिन सरकार सीएचसी पर डाक्टरों की तैनाती नही कर रही है गरीबो को इलाज के लिए भटकना पडता है वह यह मुद्दा विधानसभा तक मे उठा चुके हैं
उन्होंने ताखा मे बिजली की समस्या को देखते हुए कहा उनकी सरकार मे ताखा मे छोटे और बढे उपकेंद्र बनाए गए थे लेकिन ताखा की जनता को पर्याप्त बिजली तक नही दी जाती है किसानो को खेतों मे पानी लगाने के लिए तक बिजली नही मिल रही है गरीबो पर चौकिंग की आड मे फर्जी मुक़दमे लिखे जा रहे किसानो की फसलो को छुट्टा जानवर खा रहे हैं उन्होंने कहा अब इस सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है चुनाव मे जनता सबक सिखाने वाली है उन्होंने कहा पार्टी मे काम करने बाले कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी बहुत जल्द संगठन मे बदलाव होगा बूथ स्तर तक काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी जाएगी गुटबाजी को समाप्त किया जाएगा अब कोई गुटबाजी नही होगी सभी कार्यकर्ता जनता की समस्याओ का समाधान कराने के लिए अपना पूरा प्रयास करते रहे उनके साथ उनके प्रतिनिधि ध्रुव यादव गीतम पाल सोभाराम प्रजापति रामवीर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे शिवपाल सिंह यादव ने ताखा के नगला लालमन मे दो दिन पहले हुई हैड कांस्टेबल दलवीर सिंह की मौत पर उनके घर पहुचे और परिवार को ढाढस बंधाया।