इटावा भरथना दो दिन हुई बरसात के बाद कच्चे मकान की दीवार गिरी,गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हुआ

अरुन दुबे भरथना

तहसील क्षेत्र अंतर्गत बहारपुरा गांव में सोमवार की सुबह करीब 4 बजे अजयपाल पुत्र रमाकांत के कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई,पीड़ित गृहस्वामी अजयपाल ने बताया कि वह मजदूरी कर जीवन यापन करता है,कच्चे मकान की दीवार गिरने से चारपाई,अनाज सहित गृहस्थी का अन्य सामान दबकर नष्ट हो गया।घटना से क्षेत्रीय लेखपाल अनिल यादव को अवगत कराया गया है,जिस पर उन्होंने मौके पर आकर नुकसान का जायजा लिया।

 

Related Articles

Back to top button