करंट से दो मवेशियों की हुई मौत, विधायक प्रतिनिधि ने मुआवजे की मांग की

 

जसवंतनगर, इटावा! रविवार को हुई बारिश और तेज हवा के कारण क्षेत्र के एक गांव में खेत में बिजली करंट आने से दो किसानों की मवेशियों की मौत हो गई।

रविवार को यहां काले बादलों के बीच हल्की हवा और रिमझिम के साथ वर्षा होती रही। क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरा धनुआ निवासी किसान रुकुम सिंह और मीरा देवी ने अपने दुधारू जानवर दो भैंसे सुबह चारा पानी करने के बाद खेतों में बांध दी। उनके खेत में लगे विद्युत पोल से 11,000 की लाइन गुजरी है। खराब मौसम के कारण विद्युत पोल पर लगी गुजरिया जाने के कारण 11000 की लाइन नीचे खेतों में आ गई और खेतों में पानी भरे होने के कारण करंट दौड़ गया जिससे खेत में बंधे दोनों दुधारू मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने लाइनमैन को फोन कर लाइन बंद कराई। सूचना पर पहुंची पशु विभाग की टीम लेखपाल सुभ्रा दुबे हलका इंचार्ज एसएसआई मनोज सिंह ने घटना का मौका मुआयना किया।वही विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू व ग्रामीणों ने गरीब किसानों के समर्थन में मुआवजे की मांग की है।

Related Articles

Back to top button