खुले मे मीट बेंचने पर एसडीएम ने शख्त नाराजगी जाहिर की
ऊसराहार, इटावा! सरसईनावर मे जनता की समस्याओ को सुनने के लिए प्रशासन सडको पर उतरा सडक पर बिना लायसेंस खुले मे मीट बेंचने पर एसडीएम ने शख्त नाराजगी जाहिर की उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा लायसेंस लेने के बाद ही दुकानो पर मीट बेची जाएगी दुकान पर भी पर्दा डालकर ही व्यापार किया जाएगा लायसेंस लेने के बाद भी यदि खुले मे मीट बेची तो कारवाई की जाएगी
जनता की शिकायतों को सुनने के लिए उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय सयुक्त टीम बनाकर सरसईनावर कस्बे मे लोगो की जन समस्याओं को सुनने पहुचे सरसईनावर मे सडको के किनारे फैले अतिक्रमण को देख उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा आप लोग अपना अतिक्रमण नालियों के अंदर कर ले नही तो विभाग को कारवाई करनी पडेगी भ्रमण के दौरान सयुक्त टीम बाजार के उस हिस्से पर पहुच गई जंहा एक नही कई दुकानदार दुकानों के आगे खुले मे सडक किनारे मीट बेंच रहे थे एसडीएम ने जब मीट बेंचने का लायसेंस मांगा तो दुकानदार कोई कागज नही दिखा सके एसडीएम ने मीट बेंचने बाले सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा पहली बार आपको चेतावनी देकर छोड रहे हैं लेकिन अब दुकानों पर मीट बेचने के लिए सबसे पहले लायसेंस बनवा ले लायसेंस लेने के बाद दुकान पर पर्दा डालकर मीट बेंचने का व्यापार करे उन्होंने साफ कहा अगली बार किसी भी मीट बेचने बाले को खुले मे बिना लायसेंस मीट बेचते पकडा गया तो सीधी कारवाई की जाएगी भ्रमण के दौरान कई लोगो ने नालियों की सफाई कराने की मांग की उपजिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा एक सफाई कर्मी के सहारे आप लोग अपनी जिम्मेदारी को न भूले सफाई कर्मी को सफाई करने के लिए भेजा जाएगा लेकिन आप लोग भी जगह जगह गंदगी न फैलाए और अपने दरवाजों व दुकानों को साफ रखे नगला जलाल के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया गांव के आसपास बिजली के जर्जर तार नीचे तक झूल रहे हैं झूलते तार किसी भी समय टूटकर गिर जाते हैं जिससे आए दिन हादसे होते हैं दो दिन पहले ही गांव के एक किसान की दो गाए एक लाख रूपए कीमत की तार टूटकर गिरने से दौडे करेंट के कारण मर गई एसडीएम ने इस मामले मे विद्युत विभाग के अधिकारियो को मौके पर जांच करने के निर्देश दिए हैं सडको पर शिकायतों को सुनने उतरे अधिकारियो से लोगो ने आवास और पेसंन दिलाने की मांग की उपजिलाधिकारी ने शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित विभागों को दिए है भ्रमण के दौरान एसडीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय साथ तहसीलदार ताखा मोहम्मद असलम खंड विकास अधिकारी ताखा राजकुमार उप निरीक्षक ब्रज नंदन सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी ताखा के अलावा राजस्व विभाग व विद्युत विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे!