इटावा:-* जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ पक्का बाग तिराहा से रामलीला रोड़, सिन्धी मार्केट तहसील चौराहा होते हुए पचराहा होते हुए टिक्सी मंदिर तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान आम जनमानस की समस्याएं भी सुनी गई। रामलीला रोड के दक्षिण की तरफ कहीं कहीं नाली नहीं बनाई गई है। नालियों की साफ सफाई आदि कार्य कराने के लिये नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित

*इटावा:-* जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ पक्का बाग तिराहा से रामलीला रोड़, सिन्धी मार्केट तहसील चौराहा होते हुए पचराहा होते हुए टिक्सी मंदिर तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान आम जनमानस की समस्याएं भी सुनी गई। रामलीला रोड के दक्षिण की तरफ कहीं कहीं नाली नहीं बनाई गई है। नालियों की साफ सफाई आदि कार्य कराने के लिये नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशि किया गया। विद्युत विभाग के कुछ पोलो को रोड साइड मे शिफ्ट करने तथा बिष्णु नगर मे एक पोल तिरछे होने की शिकायत पर उपस्थित अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत नगर को तत्काल सही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की हैं कि वह प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले भ्रमण के समय पानी, बिजली, साफ-सफाई, आवारा पशुओं, अतिक्रमण एवं सड़क सम्बन्धी समस्याओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह अपनी शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।

भ्रमण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अरुण गोंड, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम राघव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा विनय मणि त्रिपाठी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम श्रीप्रकाश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड प्रथम, लो०नि०वि०, इटावा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।

*नीलकमल*
*संवाददाता*
*🄿🅃🄸*

Related Articles

Back to top button