वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई, परेड, डायल 112 एवं परिवहन शाखा के वाहनों का किया गया निरीक्षण साथ ही पुलिस लाइन का मुआयना कर संबंधित को किया गया निर्देशित।*

*जनपद इटावा*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई, परेड, डायल 112 एवं परिवहन शाखा के वाहनों का किया गया निरीक्षण साथ ही पुलिस लाइन का मुआयना कर संबंधित को किया गया निर्देशित।

आज दिनांक 23.06.2023 को शुक्रवार की परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गई सलामी ग्रहण करने के उपरांत महोदय द्वारा पुलिस बल को दौड़ कराई गई एवं टोली बार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आरक्षियों को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी देते हुए शस्त्र अभ्यास कराया गया तथा उच्च प्रदर्शन करने वाले आरक्षियों को उचित ईनाम से पुरस्कृत किया गया, तत्पश्चात डॉग स्कॉड एवं यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह,जीडी कार्यालय, डायल- 112 कार्यालय, शस्त्रागार ,गणना कार्यालय, बैरक, पुलिस लाइन स्थित धोबी शॉप एवं चक्की एवं तेल कोल्हू का निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।
साप्ताहिक परेड के उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी भरथना एवं प्रतिसार निरीक्षक इटावा भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button