दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन पुरूस्कार के लिए करंे आवेदन
इटावा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विवाह द्वारा संचालित शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरूस्कार योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर स्वीकार किए जा रहे है। आवेदन पत्र पर साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र, लोकवाणी के माध्यम से स्थापित जन सुविधा केन्द्रो आदि के माध्यम से किया जा सकेगा।
इस योजनान्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को विवाह करने पर सम्पत्ति में पुरूष के दिव्यांग होने वाले प्रोत्साहन पुरूस्कार रू. 15000 एवं महिला के दिव्यांग होने पर रू. 20000 तथा आदि दम्पत्ति (पति-पत्नी) दोनो दिव्यांग है रू. 35000 पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है। इच्छुक, पात्रता रखने वाले दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदन दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटोग्राफ, आयु प्रमाण-पत्र जिसमें तिथि का आंकलन हो जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र (यदि विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र नहीं है, तो विवाह से सम्बन्धित अन्य कोई अभिलेख, प्रमाण-पत्र संलग्न कर सकते है।) निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता संख्या आदि अभिलेख पूर्ण कर ऑनलाइन आवेदन कर हार्ड कॉपी में सलग्नों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कक्ष संख्या 37 में उपलब्ध करा दें, ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। किसी असुविधा हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग इटावा में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।