किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए- सिटी मजिस्ट्रेट
इटावा। नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौंड की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने उप कृषि निदेशक आरएन सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित कैंप लगाया जाए एवं इसके माध्यम से किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए तथा शीघ्र ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शेष किस्तों का भुगतान भी किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिया जाए एवं उनके प्रोडक्ट तैयार करा कर मार्केटिंग की सुविधा भी प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार -प्रसार कराकर जानकारी उपलब्ध कराएं तथा उन्हें लाभान्वित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड ,केसीसी लोन आदि को भी समय से दिलाया जाए तथा इससे संबंधित समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाए। उक्त अवसर पर उप कृषि निदेशक आरएन सिंह, कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।