ईश्वर भक्ति से मिलता हैं परमसुख

भरथना नगर के गिरधारीपुरा में भागवत का आयोजन

भरथना नगर के मोहल्ला गिरधारीपुरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को वृदावन धाम मथुरा से पधारी आचार्य नीतू शास्त्री ने ध्रुव लीला का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि पांच साल की अवस्था में भक्त ध्रुव भगवान को पाने का अपने मन मे संकल्प लेकर वन को चले गए और धन्य वह उनकी मां सुनीति जिसने अपने प्राण से प्यारे पुत्र ध्रुव को वन जाने की अनुमति दे दी। ध्रुव महाराज को छोटी की उम्र में भगवान की प्राप्ति होती है। उन्होने कहा कि भगवान की भक्ति से मानव जीवन का कल्याण होता है। ईश्वर की भक्ति सदैव सद गुणों का रास्ता दिखाती है।

आचार्य नीतू शास्त्री के मुखाबिन्दु से ध्रुव कथा सुनकर मौजूद श्रोताओं को भाव विभोर बने रहे। कथा पंडाल में परीक्षित के रूप में प्रेम सागर,सुशील देवी समेत कई श्रोतागण मौजूद रहे।इस दौरान जयवीर सिंह,ब्रजेश यादव, राहुल, महेश यादव, बंटी आदि व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे

Related Articles

Back to top button