नीतीश की विपक्षी दलों की मीटिंग पर मायावती का तंज:बैठक ‘दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए’ जैसी; मुंह में राम बगल में छुरी…कब तक चलेगी?

नीतीश की विपक्षी दलों की मीटिंग पर मायावती का तंज:बैठक ‘दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए’ जैसी; मुंह में राम बगल में छुरी…कब तक चलेगी
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 17 राजनीतिक दलों की बैठक पर बसपा प्रमुख मायावती ने तंज कसा है। उन्होंने कहा,”लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल, जिन मुद्दों को उठा रहे हैं। बिहार में बैठक कर रहे हैं। ये दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए, की कहावत को चरितार्थ करता है।” उन्होंने आगे लिखा, “वैसे अगले चुनाव की तैयार को ध्यान में रखते हुए तैयारियों से पहले ये पार्टियां आम लोगों के बीच भरोसा बनाए, तो बेहतर होता। इन्हें अपने गिरेबान में झांक कर नीयत को थोड़ा पाक-साफ कर लेना चाहिए। मुंह में राम बगल में छुरी’, आखिर कब तक चलेगी?

मायावती ने कहा, ” महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन, अशिक्षा, जातीय द्वेष, धार्मिक हिंसा आदि से ग्रस्त देश में बहुजन के त्रस्त हालात हैं। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस, बीजेपी जैसी पार्टियों के पास भीमराव अंबेडकर के मानवतावादी समतामूलक संविधान को सही से लागू करने की क्षमता नहीं है।”

Related Articles

Back to top button