जसवंत नगर के कोठी कैस्थ इलाके में जलभराव से हालात भयावह
*सड़क बन जाती सिरसा नदी *गलियों, घरों में घुस जाता पानी

फोटो:- कैस्थ रोड पर जलभराव में डूबकर चलते वाहन
_____
जसवंतनगर(इटावा)। सोमवार रात से शुरू हुई बरसात बुधवार दोपहर जब थमी और सूर्य देवता की चमक सड़कों पर बिखरी, तो लोगों ने राहत की सांस ली। क्योंकि 30-32 घंटे से तेज और रुक रुक कर हो रही बरसात ने कस्बा की विद्युत व्यवस्था से लेकर साफ सफाई और पानी निकासी की समस्या ध्वस्त कर दी।
शुरुआत में ही मानसून की ऐसी वर्षा कई वर्षों बाद यहां इस बार हुई है। पिछले आठ – दस वर्षों से जसवंतनगर इलाके में मानसून जुलाई महीने में दस्तक देता था। वैसे यहां प्रायः 22 जून तक मानसून आने की उम्मीद की जाती थी, परंतु इस बार इंद्र देवता ने 19 जून को ही अपने तेवर दिखा कर आम जनजीवन पर बुरा प्रभाव डाल दिया और हर तरफ हाय तौबा मच गई।
जलभराव के हालात तो नगर में इतने बुरे हो गए कि कैस्थ हाइवे तिराहा से लेकर जसवंत नगर के मुख्य बाजार को जोड़ने वाली कैस्थ – रामलीला रोड पर हालात एक बड़े नाले जैसी हो गई सड़कों पर जलभराव हुआ ही, उससे जुड़ी सारी गलियां भी एक -एक, दो- दो फुट ऊंची तक जलमग्न होने से कई घरों तक में पानी घुस गया।
कोठी कैस्थ रोड पर के जलभराव होने की समस्या को लेकर पिछले दो तीन वर्षों से मोहल्ला वासी आवाज उठा रहे थे। मगर नगरपालिका में पिछले तैनात रहे पालिका अध्यक्ष से लेकर पालिका अधिशासी अधिकारी तक में कोई ध्यान नहीं दिया। महीनों से पालिका अध्यक्ष के कुर्सी पर न होने और पालिका प्रशासन द्वारा समस्या को गंभीरता से न लेने की वजह से यह हालात तो होने तय थे।
नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार के सामने बोर्ड मीटिंग में यहां के जलभराव को लेकर यहां की महिला सभासद मोनू दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे ने जोर शोर से आवाज उठाई थी। इसके अलावा ऋषिकांत चतुर्वेदी, यशवंत चतुर्वेदी जैसे इस मोहल्ले के जिम्मेदार लोग बराबर जलभराव की समस्या को लेकर तहसील और जिलाधिकारी के समाधान दिवसों में आवाज उठा चुके थे। खुद नए पालिका अध्यक्ष स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे।
मंगलवार को जलभराव होने पर भी वह मुआयना करने पहुंचे और जेसीबी भेज कर वहां के नालों की साफ सफाई और जमा कूड़े को हटवाने का प्रयास किया, मगर इससे भी समस्या का समाधान नहीं निकल सका और हालत यह हुई की भारी वर्षा के बाद सड़क पर पानी कैस्थ गांव से लेकर शांतिवन तक ऐसे बह रहा था की जैसे कि सिरसा नदी का पानी इस सड़क से होकर बहने लगा हो।
हालात तो यह भी बनी कैस्त इलाके में कुशल पाल शर्मा भोले ब्रजराज शाक्य रामनाथ बाथम अभय सिंह खटीक श्याम बिहारी बाथम आदि के घरों में भी पानी भर गया।
बताया गया है कि इस रोड का नाला ,जो बसपा सरकार में विजय गुप्ता नामक ठेकेदार ने बनाया था उसने ढाल उल्टा बना दिया, जिससे इस इलाके का जल निकास जोधा सिंह हलवाई की दुकान के पास स्थित पुलिया से होकर नहीं हो पाता। पुलिया पाट काट रोड बनाने से भी नाले की चौड़ाई कम हो गई है और पानी निकासी नहीं हो पाती।एक अन्य सबसे बड़ा कारण हाईवे का पूरा पानी कैस्थ रोड पर बहकर आना है, जबकि हाईवे अथॉरिटी को नाला बनाना था ,जो नहीं बनाया।
कोठी कैस्थ इलाके की जलभराव समस्या नगर पालिका और हाईवे अथॉरिटी मिलकर ही हल कर सकते हैं ,वरना इस जलभराव का अभी समाधान दूर तक हल होने की कोई उम्मीद नहीं है।
– वेदव्रत गुप्ता
_____